काला धन Black Money Ebook Tooltip साजिशों भरी एक परिदंत कथा, अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद करने की।

Afbeeldingen

Inkijkexemplaar

Artikel vergelijken

  • Hindi
  • E-book
  • 1230003667262
  • 14 januari 2020
  • Adobe ePub
Alle productspecificaties
  • Je leest ebooks gemakkelijk op je Kobo e-reader, of op je smartphone of tablet met de bol.com Kobo app. Let op! Ebooks kunnen niet geannuleerd of geretourneerd worden.

Samenvatting

कथा सारांश:-

2020 में घटित, काले धन को वैध बनाने का, एक संगीन मामला।

शुरूआत होती है, उपन्यास के उन खण्ड क्रमांकों से, जहां पर प्रथमतः वर्णन किया जाता है, उस देश चाइना का, जो पिछले दस सालों से प्लानिंग करता आ रहा था, एक ऐसे खुफिया प्लान की, जिसके तहत, वो पूरे एशिया में अपना व्यापारिक दबदबा बनाये रखना चाहता था, परन्तु उसे डर था, तो अपने उस प्रतिस्पर्धी देश भारत से, जिसे उसने रास्ते से हटाने के लिये, उस षड़यंत्र को अन्जाम देने की, कोशिश की, जिसके तहत उसने भारत के प्रति अंतर्राष्टीय कूटनीतिक, चाल चलते हुए, उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की, एक गहरी साजिश रची।

जिसके चलते उसने कई ऐसे अंतर्राष्टीय प्रोफेशनल हॉयर किये, जोकि अव्वल दर्जे के थे, उनमें से ही एक था, वो रहस्यप्रद इन्सान, जो भारतीय मूल का ही नागरिक था, जोकि इस पूरे ऑपरेशन को हैंडल कर रहा था।

जबकि वहीं चाइना ने भारत की, अर्थव्यवस्था को पूर्णता क्षतिग्रस्त करने और खुद को, सर्वोपरि रखने का, जो प्लान बनाया था, उसका तकनीकी प्रावधान भारत ने खोज निकाला था। जिसकी वजह से चाइना के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा था, ..और तभी यहीं से शुरुआत होती है एक घमासान आगाज, की जो भारतीय तकनीकी और उस इन्सान के बीच, जिसने चाइना, से यह कॉन्ट्रैक्ट लिया था।

कथानक में, जिक्रमंद एक अज्ञात व्यक्ति, जो अपनी भिन्न भिन्न पहचान के साथ, अब तक जीता आ रहा था, उसने बड़ी ही चतुराई के साथ एक रहस्मयी ढंग से, भारत में, घुसबैठ की, और निरन्तर उन भारतीय रोबोट्स, तथा कई अन्य मशीनों को, लगातार अचंभित करते हुए, उन हालातों में भी खुले तौर पर चुनौती देते हुए, उसने देश की दो नामचीन हस्तियों का कत्ल कर दिया, जबकी उन परिस्थितियों में भारत के किसी भी, नागरिक का, एक छोटा सा भी, गुनाह कर पाना नामुमकिन था, जहां चारों तरफ देश में, ए.आई. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दबदबा हो। वहां देश का गौरव समझे जाने वाले उन नामचीन हस्तियों की हत्या, जोकि अपने आप में एक चिंता का विषय था, देश की सुरक्षा प्रणाली और देशवासियों की सुरक्षा दोनों पर ही, जोकि किसी भी देश के लिए एक अहम मुद्दा हो सकता है, जहां के हालात दिन ब दिन बिगड़ते ही जा रहे हों।

..वह देश जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात लर्निंग मशीनों की गिरफ्त में था, वहां किसी की हत्या, जहां देश के प्रत्येक नागरिक की हर एक प्रतिक्रिया का रिकॉर्ड, उन मशीनों की मेमोरी में फिट होता था, वहां किसी की भी हत्या, वो भी इतनी आसानी से जोकि अपने आप में एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब शायद किसी के पास भी नहीं था, यहां तक की देश की सरकार के पास भी नहीं, क्योंकि जहां एक छोटे से भी क्राइम की भनक उन लर्निंग मशीनों को पहले ही, हो जाया करती थी, जिन्हें अपने काम में महारत हासिल थी, वो आज इतनी आसानी से अपने काम में विफल कैसे हो सकती हैं।

कहने का आशय यही है कि कहानी का वो एक किरदार जिसे चाइना द्वारा स्वयं के मंसूबे को पूरा करने के लिए उसे एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत हायर किया गया अर्थात एक ऐसा चरित्र जिसके इर्दगिर्द मंडराती पूरी कहानी जिसमें चाइना ने उसे भारत के खिलाफ एक ऐसा कन्साइनमेंट सौंपा जिसके तहत भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद किया जाना था, जिसके चलते उसने सर्वप्रथम देश के गर्वनर जरनल ऑफ इण्डिया, और आर.बी.आई. के चेयरमैन, जैसी नामचीन हस्तियों की हत्या की, लेकिन हर बार वो अपने मंसूबे को अन्जाम देने से पूर्व, उन ए.आई लर्निंग मशीनों को सचेत जरूर करता, तत्पश्चात वो अपने उन खतरनाक मंसूबों को अंजाम देता जिसके लिए, उसने चाइना के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

..लेकिन, वे ए.आई मशीनें, उस तक नहीं पहुंच पा रही थीं, जिनके बूते पर, भारत पूरे देश के, नागरिकों को सुरक्षा मुहैया, कराने का दावा, किया करता था। इसी दौरान उसने उन दो बड़ी हस्तियों का कत्ल करने के बाद बिना सामने आये ही, उसका इल्जाम, उस इन्सान पर डालने में कामयाब रहा, जिसने सम्पूर्ण देश की, सुरक्षा का ठेका ले रख था। लेखक ने अपने गहन अध्ययन के तहत, इस कहानी को पूरी तरह से मनोरंजक, रहस्यमयी, और तकनीकी रूप से पेश करने की पूर्ण कोशिश की है, ताकि कहानी को एक थ्रिलर टच दिया जा सके और इसकी रोचकता को बढ़ाया जा सके, जिससे हमारे पाठक और दर्शक दोनों ही इसका लुफ़्त उठा पाएं।

कहानी अपने अंतिम पढ़ाव, प्रोजेक्ट ब्लै क मनी के, लागू होने तक खत्म होती है, जिसे भारत सरकार ने, लागू करने की ठानी थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से किसी को ऐतराज था, जो उसे लागू न होने देने के लिये शुरू से ही लड़ता रहा। ..और इस जीत के बाद, से ही शुरुआत हुई, देश में और भी सशक्त ए.आई लर्निंग मशीन्स और रोबोट्स की जिन्हें, अब घर घर में अक्सर देखा जाने लगा, किसी को उनकी जरूरत ट्रांन्सपोटेशन के रूप में पड़ने लगी तो, किसी को मोबेलिटी, में घर के किचन से लेकर ड्राइवर, मजदूर और कई रूपों में उन्हें देखा जाने लगा, यहां तक की, किसान का हल चलाते और फसलों का रखरखाव करते हुए भी।

लेखक के शब्द:-

लेखक के कथनानुसार कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को लोगों के समक्ष उजागर करने की कोशिश की गई है, कि, किस प्रकार बड़े बडे़ कॉर्पोरेटर, और बिजनेस मेन काले धन को, किन किन तकनीकियों के माध्यम से उसे वैध बनाते हैं, जिसमें वे अधिकतम बार कामयाब भी हो जाते हैं, और खुले तौर पर देश के कानून को चुनौती देते हुए उनका यह सिलसिला चालू रहता है, इन्हीं कारणों को मध्य ए नज़र रखते हुए, लेखक द्वारा अपनी कहानी के माध्यम से कुछ तथ्यों का खुलासा किया जा रहा है।

लेखक अपने व्यक्तिगत, दो सालों के, रिसर्च में, उन बारीकियों तक, जरूर पहुंचा है, जिससे इसका जल्द से जल्द सशक्तिकरण, किया जा सके। कुछ मूलभूत तथ्यों के आधार पर, यह समझा जा सकता है कि वे अपने धन को वैध बनाने के लिये, कुछ नये, और खास रास्ते, इख्तियार करते हैं, जिसके बारे में, देश की सरकारें और हमारे देश के उच्च आलाधिकारी, एक पल को सोच भी नहीं सकते। ..और यही कारण रहा है, कि, वे बड़ी ही चतुराई के साथ कामयाब हो जाते हैं। ..और, लोगों को, कानों कान, खबर भी, नहीं होती।

..हांलाकि, अगर कुछ मोटे मोटे तथ्यों पर नजर डाली जाए, तो इसमें मुख्य रूप से बैंक के करप्ट ऑफिसर्स, चार्टेड अकाउंटेंट, प्रोफेशनल वकील ...और, कई अन्य तरह के, अराजक तत्व जो मिलकर, उनके काले धन को, सफेद कराने का रैकेट चला रहे हैं। ..और काम को पूरा कराने के बदले में, वे एक अच्छी खासी रकम भी वसूलते हैं। इस उपन्यास के जरिये भारत देश में, कुछ खास तरह के रोबोट्स और लर्निंग मशीनों का भी कई मामालों में उनकी, गुणवत्ता को दर्शाने और उन्हें बढ़ावा देने का भी, प्रयास किया गया है।

निरन्तर, दो साल आठ महीने के, प्रयत्न से, पूर्ण की गयी पटकथा, जिसमें लेखक के कई व्यक्तिगत तजुर्बों को सामने रखने का प्रयत्न किया गया है, जिसमें आपको कई जगहों पर वास्तविकता की परछाई जरूर देखने को मिलेगी, यह एक ऐसी परिकल्पना है, जो वास्तविकता से परे नहीं, इस उपन्यास का उद्देश्य मात्र देश, समाज और कानून के प्रति जागरुकता फैलाना है, न कि किसी भी तरह की कोई भ्रांतियां, कहानी की रोचकता को बनाये रखा जा सके, इसके लिए लेखक ने कई ऐसे उन्मादी, नवीनतम और अत्याधुनिक तकनीकियों वा नुस्खों को, इस उपन्यास में वर्णित किया है, जो स्वयं में बेमिसाल, और अत्यन्त लुभावने लगते हैं।

इस घटना के अगले प्रारूप के लिए लेखक का प्रयास लगातार जारी है, ताकि आप सभी पाठकों की मांग पर, इसे जल्द से जल्द आप लोगों के समक्ष पेश किया जा सके।

Productspecificaties

Inhoud

Taal
hi
Bindwijze
E-book
Oorspronkelijke releasedatum
14 januari 2020
Ebook Formaat
Adobe ePub

Betrokkenen

Hoofdauteur
Rahul Pandey

Lees mogelijkheden

Lees dit ebook op
Android (smartphone en tablet) | Kobo e-reader | Desktop (Mac en Windows) | iOS (smartphone en tablet) | Windows (smartphone en tablet)

Overige kenmerken

Studieboek
Nee

EAN

EAN
1230003667262

Je vindt dit artikel in

Categorieën
Boek, ebook of luisterboek?
Ebook
Beschikbaar in Kobo Plus
Beschikbaar in Kobo Plus
Beschikbaarheid
Leverbaar
Nog geen reviews

Kies gewenste uitvoering

Prijsinformatie en bestellen

De prijs van dit product is 6 euro en 88 cent.
Direct beschikbaar
Verkoop door bol
Ebook
  • E-book is direct beschikbaar na aankoop
  • E-books lezen is voordelig
  • Dag en nacht klantenservice
  • Veilig betalen
Houd er rekening mee dat je downloadartikelen niet kunt annuleren of retourneren. Bij nog niet verschenen producten kun je tot de verschijningsdatum annuleren.
Zie ook de retourvoorwaarden

Lijst met gekozen artikelen om te vergelijken

Vergelijk artikelen